अमेरिका में कोरोना के औसतन 80,000 मामले आ रहे रोजाना

अमेरिका में कोरोना के औसतन 80,000 मामले आ रहे रोजाना

IANS News
Update: 2020-11-03 11:01 GMT
अमेरिका में कोरोना के औसतन 80,000 मामले आ रहे रोजाना
हाईलाइट
  • अमेरिका में कोरोना के औसतन 80
  • 000 मामले आ रहे रोजाना

वाशिंगटन, 3 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने सोमवार को देश में कोविड-19 मामलों की रिकॉर्ड 80,000 से ज्यादा मामले दर्ज होने की बात कही।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीडीसी के आंकड़ों ने दर्शाया कि सात दिवसीय औसत मामले और मौतें सितंबर के अंत से बढ़ रही हैं। सोमवार को 80,800 मामले सामने आए और 826 मौतें हुईं।

सीडीसी ने रविवार को 77,398 नए मामले और 451 नई मौतें दर्ज कीं। देश का एकल-दिवसीय कोविड-19 मामला दुनियाभर में दर्ज किए गए। सबसे अधिक एकल-दिवसीय मामलों की संख्या को पार करते हुए शुक्रवार को लगभग 100,000 हो गया।

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के डेटा के अनुसार, अमेरिका ने सोमवार दोपहर तक कोरोना के 92.6 लाख मामलों और 231,300 से अधिक मौतों की पुष्टि की है।

देश में 80 लाख से 90 लाख मामले होने में केवल 14 दिन लगे।

अमेरिकी सरकार के प्रमुख संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फौसी ने कहा कि देश आने वाले महीनों में कोरोना का सामना करने को लेकर एक भयानक स्थिति में है।

वीएवी/एसजीके

Tags:    

Similar News