गौतमबुद्धनगर में पिछले 7 दिनों से कोरोनावायरस से मौत पर विराम

गौतमबुद्धनगर में पिछले 7 दिनों से कोरोनावायरस से मौत पर विराम

IANS News
Update: 2020-07-28 18:00 GMT
गौतमबुद्धनगर में पिछले 7 दिनों से कोरोनावायरस से मौत पर विराम
हाईलाइट
  • गौतमबुद्धनगर में पिछले 7 दिनों से कोरोनावायरस से मौत पर विराम

गौतमबुद्धनगर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में मंगलवार को कोरोना के 114 नए संक्रमित मरीज सामने आए। लेकिन खास बात यह कि जिले में पिछले सात दिनों से इस बीमारी से कोई मौत नहीं हुई है।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 114 नए संक्रमित मरीज सामने आए तो वहीं इस दौरान 85 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में अबतक कुल 4145 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 719 मरीजों का इलाज जिले के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।

चौहान के अनुसार, 21 जुलाई को कोरोना संक्रमण से जिले में आखिरी मृत्यु दर्ज की गई थी। पिछले सात दिनों में अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से एक भी मृत्यु नहीं हुई है। अब तक जिले में संक्रमण से कुल 40 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

चिकित्सा विभाग अंतिम आंकड़ों के अनुसार, जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 427 हो गई है। इसमें श्रेणी 1 में 382 तो श्रेणी 2 में 45 कंटेनमेंट जोन हैं। श्रेणी 1 का मतलब इन आवासीय क्षेत्रों में केवल एक मरीज है। वहीं श्रेणी 2 का मतलब इन आवासीय क्षेत्रों में मरीजों की संख्या एक से ज्यादा है।

Tags:    

Similar News