पोको ने भारत में पहले सेल में 1.30 लाख एम2 स्मार्टफोन बेचे

पोको ने भारत में पहले सेल में 1.30 लाख एम2 स्मार्टफोन बेचे

IANS News
Update: 2020-09-15 14:01 GMT
हाईलाइट
  • पोको ने भारत में पहले सेल में 1.30 लाख एम2 स्मार्टफोन बेचे

नई दिल्ली, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत में आयोजित पहले सेल के दौरान 1.30 लाख से अधिक नया एम2 स्मार्टफोन बेचे हैं।

इस डिवाइस के 64जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इसके अलावा 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है।

कम्पनी ने एक बयान जारी कर कहा कि पोको एम2 का अगला सेल जल्द ही घोषित किया जाएगा। पहले सेल में हमने 1.30 लाख से अधिक डिवाइस बेचे हैं।

पोको एम2 में 6.53 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसका रिज्योल्यूशन 2340 गुणा 1080 है। साथ ही इसका आस्पैक्ट रेशियो 19.5.9 है।

यह फोन मेडियाटेक हेलियो जी80 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से संचालित होता है और इसमें चार रियर कैमरे हैं। साथ ही इसमें 8एमपी का एक सेल्फी कैमरा भी है।

जेएनएस

Tags:    

Similar News