बिहार में कोरोना जांच बढ़ने के बाद पॉजिटिविटी दर 3 फीसदी से नीचे

बिहार में कोरोना जांच बढ़ने के बाद पॉजिटिविटी दर 3 फीसदी से नीचे

IANS News
Update: 2020-08-19 08:00 GMT
बिहार में कोरोना जांच बढ़ने के बाद पॉजिटिविटी दर 3 फीसदी से नीचे

पटना, 19 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हो लेकिन अब राहत वाली खबर ये है कि कोरोना जांच बढ़ने के बाद पॉजिटिविटी दर में गिरावट आई है। मंगलवार को राज्य में 1,12,781 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 3,257 संक्रमितों की पहचान हुई। इस तरह पॉजिटिविटी दर 2.़89 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखें तो राज्य में कोरोना जांच क्षमता के बढ़ने के बाद पॉजिटिविटी दर में भी गिरावट आई है।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर सरकार द्वारा तत्परता से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना जांच भी तेजी से कराई जा रही है। कोरोना की जांच में तेजी आने से संक्रमण की दर घटी है। बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ हो रहे हैं, जिससे रिकवरी दर में लगातार वृद्घि हो रही है। बिहार की रिकवरी रेट आज की तिथि में 73.48 प्रतिशत है।

आंकड़ों पर गौर करें तो 16 अगस्त को जहां 67,218 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 2,187 लोगों को संक्रमित पाया गया था। इस तरह पॉजिटिविटी दर 3़.25 प्रतिशत थी।

इसी तरह 13 अगस्त को पॉजिटिविटी दर 3़.7 फीसदी थी। विभाग के आंकडों को मुताबिक, पांच अगस्त को 51,924 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 2,701 संक्िरमत पाए गए थे। इसी तरह 25 जुलाई को पॉजिटिविटी रेट करीब आठ प्रतिशत थी। 15 जुलाई को 10,052 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें कोविड-19 से 1,320 संक्रमित पाए गए थे। इस तरह पॉजिटिविटी दर 13 प्रतिशत से अधिक थी।

बिहार में मंगलवार तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,09,875 है।

एमएनपी-एसकेपी

Tags:    

Similar News