कोटा में शुक्रवार को पहुंच जाएगी विशेषज्ञों की टीम : स्वास्थ्य मंत्री

कोटा में शुक्रवार को पहुंच जाएगी विशेषज्ञों की टीम : स्वास्थ्य मंत्री

IANS News
Update: 2020-01-02 15:31 GMT
कोटा में शुक्रवार को पहुंच जाएगी विशेषज्ञों की टीम : स्वास्थ्य मंत्री
हाईलाइट
  • कोटा में शुक्रवार को पहुंच जाएगी विशेषज्ञों की टीम : स्वास्थ्य मंत्री

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने गुरुवार को घोषणा की कि राजस्थान के कोटा में नवजात शिशुओं की मौत के मद्देनजर शीर्ष बाल रोग विशेषज्ञों की एक टीम भेजी जाएगी।

डॉ. हर्ष वर्धन ने एक ट्वीट करते हुए कहा, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जोधपुर एम्स, हेल्थ फाइनेंस एंड रीजनल डायरेक्टर, हेल्थ सर्विसेज जयपुर के साथ एक उच्चस्तरीय टीम भेजी जा रही है। यह कल (शुक्रवार) कोटा पहुंच जाएगी। आगे किसी भी मौत को रोकने के लिए मैंने मेरे पत्र में अशोक गहलोत जी को भी हर संभव सहायता की पेशकश की है।

इससे पहले दिन में मंत्री ने कहा था कि बच्चों की मौतों की बढ़ती संख्या गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, पिछले कुछ सालों की तुलना में इस बार (कोटा में) निश्चित रूप से मौतों की संख्या अधिक है।

पिछले एक महीने में राजस्थान के कोटा जिले के जे. के. लोन सरकारी अस्पताल में 100 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है।

Tags:    

Similar News