विश्व इंटरनेट महासभा का उद्घाटन

विश्व इंटरनेट महासभा का उद्घाटन

IANS News
Update: 2019-10-20 16:00 GMT
विश्व इंटरनेट महासभा का उद्घाटन

बीजिंग, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के चच्यांग प्रांत के वूचेन शहर में छठी विश्व इंटरनेट महासभा का उद्घाटन किया गया। यह वर्ष नए चीन की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है, और इंटरनेट की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ भी है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य, प्रसार-प्रचार मंत्रालय के मंत्री ह्वांग खुनमिंग ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा बधाई पत्र में पेश किए गए विचार व रुख से यह जाहिर हुआ है कि शी ने इंटरनेट के विकास की दिशा को गहन रूप से समझा, मानव के समान हितों पर बड़ा ध्यान दिया।

ह्वांग ने बल देकर कहा कि इस वर्ष नये चीन की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है, और इंटरनेट की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ भी है। उन्होंने कहा कि इस नई शुरूआत में हमें विकास के मौके से लाभ उठाकर सक्रिय रूप से खतरों व चुनौतियों का मुकाबला करना चाहिए, और साइबरस्पेस को मानव जाति को लाभ देने वाले एक विकास साझा समुदाय का निर्माण करना चाहिए।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News