शाओमी ने इंडस्ट्री लीडिंग 80वॉट वायरलेस चार्जर लाने की घोषणा की

शाओमी ने इंडस्ट्री लीडिंग 80वॉट वायरलेस चार्जर लाने की घोषणा की

IANS News
Update: 2020-10-19 15:30 GMT
शाओमी ने इंडस्ट्री लीडिंग 80वॉट वायरलेस चार्जर लाने की घोषणा की
हाईलाइट
  • शाओमी ने इंडस्ट्री लीडिंग 80वॉट वायरलेस चार्जर लाने की घोषणा की

बीजिंग, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने सोमवार को कहा कि वह इंडस्ट्री लीडिंग वायरलेस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जो कि मोबाइल बैटरी को 20 मिनट में पूरी तरह चार्ज कर देगा।

80वॉट मी वायरलेस चार्जिग टेक्नोलॉजी के आने से मोबाइल चार्जिग तकनीक में बड़ा बदलाव आएगा क्योंकि शाओमी के पास अब तक 30वॉट वायरलेस चार्जिग तकनीक ही है।

शाओमी ने एक बयान में कहा, नई तकनीक से 4000एमएएच की बैटरी एक मिनट में 10 फीसदी चार्ज हो जाएगी। इसी तरह इसे आठ मिनट में 50 फीसदी और 19 मिनट में 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा।

उदाहरण के तौर पर 30वॉट मी वायरलेस चार्जिग तकनीक से 25 मिनट में 50 फीसदी चार्जिग हासिल की जा सकती है और 69 मिनट में मोबाइल पूरी तरह चार्ज हो सकता है।

जेएनएस

Tags:    

Similar News