पाकिस्तानः शिया दरगाह में आत्मघाती हमला, 18 की मौत

पाकिस्तानः शिया दरगाह में आत्मघाती हमला, 18 की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-05 16:35 GMT
पाकिस्तानः शिया दरगाह में आत्मघाती हमला, 18 की मौत

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान की एक शिया दरगाह में आतंकी हमला हुआ है जिसमें करीब 18 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही 22 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। पाकिस्तानी पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह हमला झाल माग्सी इलाके की मशहूर फतेहपुर दरगाह पर हुआ है।

उर्स के दौरान हुआ हमला

हमले की पुष्टि बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता अनवरुल हक काकर ने की है। उन्होंने कहा कि यह एक आत्मघाती हमला है। जो कि उर्स के दौरान हुआ। उन्होंने बताया, पुलिस ने जब आत्मघाती हमलावर को दरगाह में घुसने से रोकने की कोशिश की, तो उसने खुद को उड़ा लिया।

हमलावर को रोकते वक्त पुलिस कांस्टेबल की हुई मौत

काकर ने बताया कि इस हमले में फिदायीन हमलावर को दरगाह में घुसने से रोकने की कोशिश करने के दौरान एक कांस्टेबल की मौत हो गई। इसके अलावा कम से कम दो पुलिस वाले जख्मी हो गए, जिनको DHQ हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

हमले पर बलूचिस्तान की गृहमंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि फतेहपुर शिया दरगाह पर हमले की खबर जैसे ही मिली वैसे ही संबंधित अधिकारियों को फौरन कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए और उनके द्वारा इलाके की घेराबंदी कर ली गई।

Similar News