अमेरिका को 1964 करोड़ का जुर्माना देगा वॉलमार्ट, भारत सहित 4 देशों में तोड़ा कानून

अमेरिका को 1964 करोड़ का जुर्माना देगा वॉलमार्ट, भारत सहित 4 देशों में तोड़ा कानून

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-21 11:53 GMT
अमेरिका को 1964 करोड़ का जुर्माना देगा वॉलमार्ट, भारत सहित 4 देशों में तोड़ा कानून
हाईलाइट
  • कंपनी ने स्वीकार की गलती
  • जुर्माना देने तैयार हो गई कंपनी
  • नहीं शुरू किया एंटी करप्शन प्रोग्राम

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) को करीब 1964 करोड़ रुपए जुर्माना देने को तैयार हो गई है, इसमें से 960 करोड़ रुपए डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और 1002 करोड़ रुपए एसईसी को मिलेंगे। रकम का भुगतान करने के बाद कंपनी को आपराधिक आरोपों से छुटकारा मिल जाएगा।

अमेरिका के सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन ने वॉलमार्ट पर फॉरेन करप्ट प्रैक्टिस एक्ट (एफसीपीए) के उल्लंघन का आरोप लगाया था, जांच के दौरान ही वॉलमार्ट ने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी, जिसके बाद एसईसी ने कहा कि वॉलमार्ट ने भारत, ब्राजील, मैक्सिको और चीन में व्यापार करते समय कानून की अवहेलना की।

एसईसी के मुताबिक एफसीपीए की अनदेखी करने के लिए दूसरे देशों में सरकारी अफसरों को पैसे दिए गए, जिसे वॉलमार्ट की थर्ज पार्टी इन्टर्मीडीएरीज (मध्यवर्ती संस्थाओं) ने अंजाम दिया। एसईसी का यह भी कहना है कि वॉलमार्ट ने एक दशक से भी ज्यादा समय तक एंटी करप्शन कंप्लायंस कार्यक्रम शुरू नहीं किया, जबकि इस दौरान कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News