ट्रंप के सलाहकार आयोग में भारतवंशी की नियुक्ति

ट्रंप के सलाहकार आयोग में भारतवंशी की नियुक्ति

IANS News
Update: 2020-02-02 13:00 GMT
ट्रंप के सलाहकार आयोग में भारतवंशी की नियुक्ति
हाईलाइट
  • ट्रंप के सलाहकार आयोग में भारतवंशी की नियुक्ति

वाशिंगटन, 2 फरवरी (आईएएनएस)। एशिया मूल के अमेरिकियों और प्रशांत द्वीप के लोगों से संबंधित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार आयोग में एक भारतवंशी को नियुक्त किया गया है।

अमेरिकन बाजार ने शनिवार को एक रिपोर्ट में कहा कि वितरण कंपनी इरोस इंटरनेशनल के उत्तरी अमेरिका ऑपरेशन के प्रेसीडेंट प्रेम परमेश्वरन 13 सदस्यीय आयोग में चयनित होने वाले इकलौते भारतीय हैं।

नए सदस्यों को 27 जनवरी को उपराष्ट्रपति माइक पेंस द्वारा पद की शपथ दिलाई गई।

न्यूयॉर्क में जन्मे और पले-बढ़े परमेश्वरन ने अपनी नियुक्ति के बाद एक बयान जारी कर कहा, न्यूयॉर्क से एक भारतवंशी और भारतीय प्रवासियों के बेटे के रूप में जो इस देश में अमेरिकी सपने को पूरा करने की चाहत में छात्र के रूप में आया था, मैं इस नियुक्ति से सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

उन्होंने कहा, मैं इस जिम्मेदारी का गंभीरता से निर्वहन करूंगा।

परमेश्वरन 2015 में इरोस से जुड़े थे।

परमेश्वरन को 2017 में दिवाली के लिए व्हाइट हाउस ओवल ऑफिस रिसेप्शन में भी आमंत्रित किया गया था।

Tags:    

Similar News