चीनी विदेश मंत्री ने कहा, महामारी की रोकथाम में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मजबूत हो

चीनी विदेश मंत्री ने कहा, महामारी की रोकथाम में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मजबूत हो

IANS News
Update: 2020-03-02 18:00 GMT
चीनी विदेश मंत्री ने कहा, महामारी की रोकथाम में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मजबूत हो
हाईलाइट
  • चीनी विदेश मंत्री ने कहा
  • महामारी की रोकथाम में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मजबूत हो

बीजिंग, 2 मार्च (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति की पत्रिका छ्यूशी में एक लेख जारी किया, जिसका शीर्षक है महामारी के खिलाफ लड़ाई में विजय प्राप्त करें और मानव समुदाय के साझे भविष्य का निर्माण बढ़ाएं।

इस लेख में कहा गया है कि चीन महामारी की रोकथाम के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मजबूत करेगा और लगातार अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के साथ बेहतर संपर्क कायम रखेगा। चीन समय पर महामारी से जुड़ी सूचना, रोकथाम के कदम और अनुसंधान के परिणाम को साझा करने के साथ साथ दवा और टीके का संयुक्त विकास मजबूत करेगा। इसके साथ चीन अन्य देशों और क्षेत्रों को भरसक सहायता देगा और एक बड़े जिम्मेदार देश की भूमिका निभाएगा।

वांग यी ने कहा कि नए कोरोना वायरस निमोनिया की महामारी फैलने के बाद चीन ने सबसे सख्त कदम उठाए हैं। दुनिया के 170 से अधिक देशों के नेताओं और 40 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के जिम्मेदार व्यक्तियों ने चीन को संवेदना और समर्थन दिया।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News