Bhaskar Hindi
Update: 2017-05-26 09:43 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
टीम डिजिटल, ढाका. दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों में ढाका पहले नंबर पर आ गया है। इंडिया के शहरों में मुंबई दुनिया के भीड़भाड़ वाले शहरों में दूसरे नंबर पर है। ये आंकड़े विश्‍व आर्थिक मंच ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के आवास आंकड़ों के आधार पर जारी किए हैं।

ढाका में जहां प्रति वर्ग किलोमीटर 44,500 लोग रहते हैं, वहीं मुंबई में यह संख्‍या 31,700 लोगों की है. सबसे दिलचस्‍प बात यह कि इस सूची में राजस्‍थान के एजुकेशन हब कहे जाने वाले कोटा शहर का नंबर सातवां है, जहां प्रति वर्ग किलोमीटर 12100 लोग रहते हैं। विश्‍व आर्थिक मंच की रिपोर्ट के अनुसार काम की तलाश में लोग लगातार शहरों में पहुंच रहे हैं और यही कारण है कि इस समय दुनिया की आधी आबादी शहरों में रह रही है। रिपोर्ट के अनुसार 2050 तक यह हिस्‍सा बढ़कर 66 फीसदी हो जाएगा। तब सबसे ज्‍यादा भीड़भाड़ वाले शहरों में रहवास और परिवहन की समस्‍या सबसे गंभीर हो जाएगी।

]]>

Similar News