दुनियाभर में संक्रमितों की कुल संख्या 26 करोड़ 21 लाख, मरने वालों का आंकड़ा 52 लाख

वर्ल्ड कोरोना दुनियाभर में संक्रमितों की कुल संख्या 26 करोड़ 21 लाख, मरने वालों का आंकड़ा 52 लाख

IANS News
Update: 2021-11-30 05:00 GMT
दुनियाभर में संक्रमितों की कुल संख्या 26 करोड़ 21 लाख, मरने वालों का आंकड़ा 52 लाख
हाईलाइट
  • 7 अरब 95 करोड़ लोग हुए वैक्सीनेट

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 26.21 करोड़ हो गए हैं वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 लाख हो गई है। महामारी से बचाव के लिए 7.95 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 262,143,965 और 5,207,160 है। टीकों की कुल संख्या 7,957,017,514 है।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों क्रमश: 48,438,063 और 778,701 के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। मामलों के मामले में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत (34,580,832 संक्रमण और 468,790 मौतें) है, इसके बाद ब्राजील (22,084,749 संक्रमण और 614,376 मौतें) हैं। 50 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश में यूके (10,245,244), रूस (9,436,650), तुर्की (8,772,342), फ्रांस (7,731,351), ईरान (6,113,192), जर्मनी (5,825,626), अर्जेंटीना (5,328,416), स्पेन (5,153,923) और कोलंबिया (5,067,348)हैं।

100,000 से अधिक लोगों की मृत्यु वाले देश मेक्सिको (293,897), रूस (268,705), पेरू (201,158), यूके (145,253), इंडोनेशिया (143,819), इटली (133,739), ईरान (129,711), कोलंबिया (128,473) फ्रांस (119,997) और अर्जेंटीना (116,554)हैं।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News