पाक चुनाव: 272 में से 266 सीटों पर नतीजे घोषित, 116 सीटों के साथ इमरान सबसे आगे

पाक चुनाव: 272 में से 266 सीटों पर नतीजे घोषित, 116 सीटों के साथ इमरान सबसे आगे

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-27 09:26 GMT
पाक चुनाव: 272 में से 266 सीटों पर नतीजे घोषित, 116 सीटों के साथ इमरान सबसे आगे
हाईलाइट
  • 12 निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतकर नेशनल असेंबली पहुंचे हैं।
  • तीसरे नंबर पर बिलावल भुट्‌टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) रही
  • जिसे 42 सीटें मिली हैं।
  • दूसरे नंबर पर रही नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को 63 सीटें मिली हैं।

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में 272 सीटों पर हुए चुनाव में से 266 के नतीजे आ चुके हैं। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा की है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और 116 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरे नंबर पर नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) है जिसे अब तक 64 सीटें मिली हैं। तीसरे नंबर पर बिलावल भुट्‌टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) है, जो 43 सीटें हासिल कर चुकी हैं। इसके अलावा 12 निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतकर नेशनल असेंबली पहुंचे हैं। इमरान की पार्टी के पास सबसे ज्यादा सीटें तो हैं, लेकिन सरकार बनाने के लिए उन्हें कुल 137 सीटों की जुरुरत है। इसके लिए गठबंधन ही एकमात्र विकल्प बचता है।

धार्मिक संगठनों से होगा गठबंधन
सरकार बनाने के लिए इमरान खान धार्मिक दल मुताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएमपी), मुताहिदा मजलिस-ए-अमल (एमएमए), सिंध के ग्रांड डेमोक्रेटिक अलायंस (जीडीए) और बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी) के साथ गठबंधन कर सकते हैं। बीएनपी, जीडीए, एमक्यूएम ने 2-2 सीटें जीतै हैं। एमएमए 10 सीट जीतने में कामयाब रही है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसानियत और शेख राशिद की अवामी मुस्लिम लीग को 1-1 सीट पर जीत मिली है।

पंजाब में शरीफ की पार्टी निकली आगे
चुनाव आयोग ने पंजाब प्रांत में 295 में से 294 सीटों के नतीजे जारी कर दिए हैं। यहां पर 127 सीटें जीतकर नवाज की पार्टी पीएमएल-एन सबसे आगे है। इमरान की पार्टी पीटीआई ने 122 सीटें हासिल की हैं। वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों को यहां पर 29 सीट मिली है।

सिंध में बनेगी भुट्टो की सरकार
सिंध प्रांत की 129 में से 118 सीटों के रिजल्ट जारी हो गए हैं। यहां पीपीपी को 74 सीटों के साथ बहुमत मिला है। पीटीआई को 23, एमक्यूएम-पी को 16 और जीडीए को 11 सीटें मिलीं। एमएमए ने 1 और तहरीक-ए-लब्बैक ने 2 सीट जीती है।

खैबर पख्तूनख्वा में इमरान मजबूत
खैबर पख्तूनख्वा की 97 सीटों में से 96 के नतीजे जारी हो गए हैं। यहां इमरान खान की पार्टी ने 66 सीटें जीती हैं। एमएमए को 10, पीएमएल-एन को 5 और एएनपी को 6 सीट मिली हैं। वहीं पीपीपी को केवल 4 सीटें पर ही जीत मिली है।

बलूचिस्तान में होगा गठबंधन
बलूचिस्तान में 50 में से 48 सीटों के रिजल्ट आ गए हैं। यहां 14 सीटें जीतकर बलूचिस्तान अवामी पार्टी सबसे आगे है। एमएमए को 8 सीटें मिलीं हैं। बीएनपी को 6 और पीटीआई ने 4 सीटें जीती हैं। एएनपी और हजारा डेमोक्रेटिक पार्टी ने 2-2 सीटें हासिल की हैं। पीएमएल - एन को यहां पर एक भी सीट नहीं मिली। 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी यहां पर जीत हासिल की है। 

Similar News