IRAN vs USA: ईरान का अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला, चार इराक सैनिक घायल

IRAN vs USA: ईरान का अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला, चार इराक सैनिक घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-13 02:36 GMT
हाईलाइट
  • अमेरिका और ईरान के बीच तनाव जारी
  • इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 8 मिसाइले दागी

डिजिटल डेस्क, समारा। अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी जारी है। रविवार को ईरान ने अमेरिका पर बड़ा हमला किया। उसने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर रॉकेट दागे हैं। इस हमले में चार इराक के सैनिक जख्मी हो गए। इससे पहले भी ईरान, इराक में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर मिसाइलों से हमला कर चुका है।

ईरान के तेवर नम्र नहीं
न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार इराक के अल-बलाद एयरबेस पर अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान ने 8 मिसाइले दागी हैं। हमले में चार इराक सैनिक घायल हो गए। अल-बलाद एयरबेस इराक के एफ-16 लड़ाकू विमानों का मुख्य एयरबेस है। इस बेस पर अमेरिकी एयरफोर्स और कॉन्ट्रैक्टर्स का दस्ता है। 

सुलेमानी के साथ शहलाई को मारने की थी योजना
अमेरिका कासिम सुलेमानी के साथ अब्दुल रजा शहलाई को भी मारना चाहती थी, लेकिन वह हमले में बच गया। शहलाई कुड्स फोर्स का अधिकारी है। अमेरिका ने इसके ऊपर 15 मिलियन डॉलर का ईनाम रखा है। गौरतलब है कि तीन जनवरी को इराक की राजधानी बदगाग में ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की ईकाई कुड्स फोर्स के जनरल कासिम सुलेमानी और इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस को मार गिराया। अमेरिका ने ड्रोन हमला कर दोनों को मारा था। 
 

Tags:    

Similar News