घर में लगाएं पेड़-पौधे, आएगी शुद्ध हवा

घर में लगाएं पेड़-पौधे, आएगी शुद्ध हवा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-14 10:58 GMT

डिजिटल डेस्क। दिल्ली में एयर पॉल्यूशन काफी बढ़ गया है। अनुमान लगाया गया कि दिल्ली की हवा में सांस लेना मतलब 16 सिगरेट का धुंआ अपने अंदर खींच लेने के बराबर है। आलम ये है कि घर से निकल कर लोग खुली हवा में सांस नहीं ले रहे बल्कि घर में बैठकर एयर प्यूरिफायर के जरिए शुद्ध हवा की जुगाड़ लगा रहे हैं। हवा अशुद्ध भले ही दिल्ली में है लेकिन इसका ये मतलब ये कतई नहीं है कि आपका शहर इस कहर से हमेशा अछुता रहेगा। प्रदूषण एक ऐसी बला है जो कभी भी अपने पैर पसार सकता है। इसलिए जरूरत है जागरूक होने की और पेड़ लगाने की। हम ये नहीं कहते हाथों लाखों पेड़ लेकर निकल पड़िए और एक दिन में लाखों पेड़ लगा कर हरियाली बढ़ाइए। हम तो ये कह रहे हैं कि हरियाली की शुरूआत अपने घर से करिए और हवा को शुद्ध अपने घर से बनाइए। आइए जानते है कुछ तरीके जो आपके घर की हवा को शुद्ध और साफ बनाएंगे। 
  

 

Similar News