मोटापे कम करने से लेकर खूबसूरती बढ़ाने में मदद करता है जौ 

मोटापे कम करने से लेकर खूबसूरती बढ़ाने में मदद करता है जौ 

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-20 06:25 GMT

डिजिटल डेस्क । भारतीय घरों में अनाज की खपत सबसे ज्यादा होती है। हम गेंहू, चावल, दाल और अन्य दूसरे तरह के अनाज भी खाते हैं। इन्हीं में से एक है जौ। जौ ऐसा अनाज है, जिसके सेवन से हमारे शरीर को कई पोषक तत्व तो मिलते ही हैं, साथ ही हैं साथ ही ये हमें कई बीमारियों से भी बचाता है। जौ, गेहूं की ही जाति का एक अनाज है, लेकिन ये गेहूं की अपेक्षा हल्का और मोटा अनाज है। जौ में मुख्य रूप से लेक्टिक एसिड, सैलिसिलिक एसिड, फास्फोरिक एसिड, पोटेशियम और कैल्शियम उपलब्ध होता है। आइए जानते हैं जौ के फायदे।

 

 

Similar News