सर्दियों में ऐसे करेंगी मेकअप तो बढ़ जाएगी आपकी खूबसूरती

सर्दियों में ऐसे करेंगी मेकअप तो बढ़ जाएगी आपकी खूबसूरती

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-19 08:23 GMT
सर्दियों में ऐसे करेंगी मेकअप तो बढ़ जाएगी आपकी खूबसूरती

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका हैं। शीतलहर से त्वचा को होने वाले नुकसान भी इस मौसम में बढ़ जाते हैं। ऐसे में आपको अपनी त्वचा का ख्याल रखना है। मौसम बदलने के साथ कई स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है जैसे कि त्वचा का रूखा होना, होंठों का फटना। ऐसे में लड़कियां स्किन के लिए कई ब्यूटी प्रसाधनों का इस्तेमाल करती हैं। तो इस सर्दी के मौसम में आपको कैसा मेकअप करना है
हम आपको बताएंगे।

1-सर्दी के दिनों में अपने चेहरे का ख्याल रखना है तो क्रीम वाले ब्लशर और मैट लिपस्टिक का चुनाव आपको आकर्षक लुक दे सकता है। 

2-सर्दियों के दिनों में आपको अपने चेहरे की खूबसूरती बनाए रखनी है तो लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। 

3-सर्दियों में जिन महिलाओं की त्वचा रूखी है, वे पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से बचें।

4-जिन महिलाओं की स्किन ऑयली है वे पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

5-सर्दियों में अपनी बॉडी पर मॉइस्चराइजर और क्रीम का इस्तेमाल करें, इससे त्वचा की कोमलता बनी रहेगी।

6- स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए मॉइस्चराइजर वाली सनस्क्रीन का प्रयोग करें।

 

 

7-सर्दियों में पाउडर ब्लशर का इस्तेमाल करने के बजाय क्रीमी ब्लशर का यूज करें।

8-आंखों के लिए पेंसिल आईलाइनर न इस्तेमाल कर जेल आईलाइनर का इस्तेमाल करें।

9-अपनी आंखों को आकर्षक लुक देने के लिए आप वॉटरप्रूफ मस्कारे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

10- क्रीमी लिपस्टिक लगाएं या फिर मैट लिपस्टिक लगा रही हैं तो ऊपर से वैसलीन या लिप बाम जरूर लगाएं। 

11-एक बार डीप मॉइस्चाराइजिंग हाइड्रा फेशियल करवा लें।

12-सटल और वॉर्म कलर वाले ब्लश और ब्रॉन्जर या कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें। 

13-अक्सर ज्यादा क्रीम लगाने से त्वचा के छिद्र ब्लॉक हो जाते हैं, इसलिए कम से कम एक या दो बार स्टीम जरूर लें। 

14-होंठों का ख्याल रखने के लिए सनस्क्रीन वाले लिप बाम लगाएं या फिर मॉइश्चराइजर युक्त लिप बाम लगा सकती हैं।  

 

Similar News