कॉन्टेक्ट लैंस बढ़ा रहे हैं धरती पर पॉल्यूशन, जानिए कैसे

कॉन्टेक्ट लैंस बढ़ा रहे हैं धरती पर पॉल्यूशन, जानिए कैसे

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-21 04:40 GMT
कॉन्टेक्ट लैंस बढ़ा रहे हैं धरती पर पॉल्यूशन, जानिए कैसे

डिजिटल डेस्क। आज के वक्त में चश्मा पहनना लोगों को अच्छा तो लगता है, लेकिन अगर कमजोर नजर का चश्मा हो तो लोग उसे नहीं पहनते। खासकर पार्टीज में, क्योंकि जब मौज मस्ती की बारी आती है तो उसमें चश्मा थोड़ी मुश्किलें पैदा करने लगता है, लेकिन नजर का चश्मा पहने बिना बात भी नहीं जमती। इसलिए लोग कॉन्टेक्ट लैंसेस की सहारा लेते हैं। कॉन्टेक्ट लैंस कई तरह के आते हैं। कुछ लंबे वक्त तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं तो कुछ यूज एंड थ्रो भी होते हैं। यूज एंड थ्रो लैंस लोग फैशन और स्टाइल के लिए भी पहनते हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि ये यूज एंड थ्रो लैंस एनवायरमेंट और हमारे लिए कितने खतरनाक हो सकते हैं। आइए जानते हैं ये कॉन्टेक्ट लैंस किस तरह अर्थ को नुकसान पहुंचा रहे हैं। 

 

Similar News