जानिए कैसे बचाएं अपना लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप

जानिए कैसे बचाएं अपना लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-27 05:39 GMT
जानिए कैसे बचाएं अपना लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप

डिजिटल डेस्क। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप यानि एक दूसरे से दूर रहकर रिश्तों को निभाना। अक्सर लोगों को काम के सिलसिले में, अपने सपनों को पूरा करने के लिए बाहर का रुख करना पड़ता है। ऐसे में उन्हें घर परिवार से दूर किसी दूसरे शहर में जाना पड़ता है। ऐसे में सबसे ज्यादा जरुरी होता है कि दोनों ही एक दूसरे को समझें, एक दूसरे का हाल- चाल लेते रहें, उसकी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बातों में रुचि दिखाएं। कहते हैं रिश्ता चाहे कितना भी मजबूत हो लेकिन दूरियां उसे कमजोर बना ही देती हैं।

ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को कैसे मेंटेन किया जाए। अक्सर डिटेंस रिलेशनशिप में शुरूआत में पहले छोटे-छोटे झगड़े होते हैं और उसके बाद दोनों पार्टनर्स के बीच स्थायी दूरियां पैदा हो जाती हैं। आम तौर पर इस तरह की दूरियां पैदा होने की न तो कोई खास वजह होती है और न ही कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार होता है। ये दूरियां पैदा ना हों, इसके लिए कोई तय फार्मूला नहीं है। लेकिन फिर भी कुछ छोटी-छोटी चीजों को अपनाकर आप अपने रिश्ते को बचा सकते हैं।

 

Tags:    

Similar News