चश्मे से नाक पर बन गए हैं निशान तो इन आसान Tips से करें निदान

चश्मे से नाक पर बन गए हैं निशान तो इन आसान Tips से करें निदान

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-14 04:48 GMT
चश्मे से नाक पर बन गए हैं निशान तो इन आसान Tips से करें निदान

 

डिजिटल डेस्क। कई लोगों को काफी कम उम्र में आंखों पर चश्मा चढ़ जाता है। जो लंबे वक्त से चश्मा पहने हैं अगर वो किसी दिन चश्मा छोड़ लेंस लगाकर घर से बाहर निकलें तो उनकी शक्ल देखकर कोई अंजान व्यक्ति भी पूछ बैठता है कि "आप क्या चश्मा पहनते हैं?" ये सुनकर चश्मा पहनने वालों के तो होश ही उड़ जाते हैं कि एक अंजान शख्स को कैसे पता कि वो चश्मा पहनते हैं और केवल आज ही चश्मा नहीं लगाया है? दरअसल चश्मे का राज खुलता है शक्ल से, जिस पर साफ तौर पर चश्मा पहनने के निशान नजर आ जाते हैं।  ये निशान सबसे ज्यादा नाक पर उभरते हैं, जो चेहरे पर नजर पड़ते ही सबसे पहले दिखाई आते हैं, लेकिन नाक पर बनने वाले इस निशान को कुछ घरेलू उपायों की मदद से आसानी से ठीक किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि नाक के नीचे चश्मों से बने निशान से कैसे निजात पाया सकता है। 

 

Similar News