टॉयलेट में करते हैं मोबाइल का इस्तेमाल तो जरूर पढ़ें ये खबर

टॉयलेट में करते हैं मोबाइल का इस्तेमाल तो जरूर पढ़ें ये खबर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-18 03:08 GMT

डिजिटल डेस्क। मोबाइल हमारी जिंदगी का एक ऐसा हिस्सा बन गया है जो शायद सोते और नहाते वक्त ही हमारी नजरों से दूर रहता है। सभी लोग मोबाइल को अपने पास ही रखना चाहते हैं। यही वजह है कि हम जहां भी जाते हैं मोबाइल फोन हमारे साथ ही रहता है। मोबाइल फोन को लेकर लोगों का एडिक्शन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि टॉयलेट में भी लोग अपने मोबाइल को इस्तेमाल करते हैं। एक स्टडी की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के लगभग 41% लोग टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, Sony कंपनी के जरिए हुए एक सर्वे में सामने आया था कि दुनियाभर में करीबन 75 फीसदी लोग टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि टॉयलेट में मोबाइल फोन का इस्तेमाल आपकी सेहत पर क्या असर डाल सकता है? अगर नहीं तो ये रिपोर्ट पढ़ने के बाद आप टॉयलेट में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से पहले जरूर सोचेंगे।

 

 

Similar News