सस्ती शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं देश के मुख्य शहरों के ये मार्केट, खरीदारी, खाना और ऐतिहासिक कहानियों का यहां मिलेगा भरपूर खजाना

शॉपिंग टिप्स सस्ती शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं देश के मुख्य शहरों के ये मार्केट, खरीदारी, खाना और ऐतिहासिक कहानियों का यहां मिलेगा भरपूर खजाना

Manuj Bhardwaj
Update: 2022-11-25 12:30 GMT
सस्ती शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं देश के मुख्य शहरों के ये मार्केट, खरीदारी, खाना और ऐतिहासिक कहानियों का यहां मिलेगा भरपूर खजाना

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारत में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और इस दौरान बाजारों की रौनक देखते ही बनती है. हालांकि, शादी से जुड़ी चीजों की शॉपिंग करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। इस जुड़ी चीजों के लिए मार्केट के बार - बार चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। इस बीच एक शादी में बहुत सारा खर्च शामिल होता है इसलिए जहां भी संभव हो खर्चे में कटौती करना एक अच्छा निर्णय है। इसलिए हम आपके लिए शादियों की शॉपिंग के लिए सबसे सस्ते और अच्छे बाजार की लिस्ट लेकर आए हैं - 

चांदनी चौक बाजार

चांदनी चौक दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में से एक है, जहां किफायती कीमतों पर दुल्हन के कपड़े और आभूषण बेचने वाली दुकानें मौजूद हैं। यहां मनीष मल्होत्रा और रितु कुमार जैसे बड़े-बड़े डिजानर्स के कॉपी किए हुए डिजाइनर लहंगे भी कम कीमत में मिल जाते हैं. मार्केट रविवार को बंद रहता है। 

लाजपत नगर बाजार

दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट भी शादी से जुड़ी चीजों की शॉपिंग के मामले में काफी किफायती है। इस मार्केट में आपको स्टाइलिश कपड़ों के साथ मैचिंग की ज्वेलरी भी मिल जाएगी.

करोल बाग बाजार

अगर आप अपनी शादी के लिए कुछ यूनिक चीज तलाश रहे हैं तो दिल्ली का करोल बाग इसके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां आपको खूबसूरत साड़ियां, आकर्षक लहंगे और शानदार ज्वेलरी कम कीमत पर मिल जाएंगे. इस मार्केट में कई ब्रांड के स्टोर भी हैं. अगर आप थोड़ा सा बजट बढ़ाते हैं तो आपको यहां बढ़िया क्वालिटी का डिजाइनर सामान भी मिल जाएगा. 

राजौरी गार्डन

जब शादी की खरीदारी की बात आती है तो राजौरी गार्डन इसके लिए आदर्श जगहों में से एक है। यहां लहंगे और साड़ी खरीदने के अलावा आप उन्हें किराए पर भी ले सकते हैं. इसके अलावा इस मार्केट में कॉस्मेटिक स्‍टोर्स, ज्वेलरी शॉप और कपड़ों की दुकाने भी हैं, जहां से आप कम दाम पर खरीदारी कर सकते हैं. 

लक्ष्मी नगर बाजार 

शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली की लक्ष्मी नगर मार्केट भी काफी मशहूर है। इस मार्केट में आपको कम कीमतों में हर वो चीज आपको यहां मिल जाएगी जिसे आप जगह-जगह ढूंढते हैं. आपको रंग-बिरंगी पोटली और जूती जैसी कई तरह की एक्सेसरीज मिलेंगी जो आपकी शादी के आउटफिट को बेहद खूबसूरत बना देंगी।

Tags:    

Similar News