ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 154 अंकों की गिरावट, निफ्टी 22450 के आसपास खुला

  • सेंसेक्स 154.20 अंक नीचे 74,073.43 पर खुला
  • निफ्टी 52.50 अंक नीचे 22,462.20 पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 83.43 प्रति डॉलर पर खुला

Manmohan Prajapati
Update: 2024-04-05 04:25 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आरबीआई नीति परिणाम से पहले आज (05 अप्रैल 2024, शुक्रवार) स्थानीय शेयर बाजार (Stock Market) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ही लाल निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 154.20 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत नीचे 74,073.43 के स्तर पर खुला।

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 52.50 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत नीचे 22,462.20 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1458 शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली, वहीं 813 शेयरों में गिरावट आई और 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, टाइटन, आयशर मोटर, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि, ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स, बीपीसीएल, श्रीराम फाइनेंस और एसबीआई के शेयर लाल निशान पर रहे।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, टाइटन, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा और टीसीएस प्रमुख के शेयर हरे निशान पर और एसबीआई, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और आईटीसी प्रमुख के शेयर लाल निशान पर रहे।

आज भारतीय रुपया गुरुवार के मुकाबले सपाट 83.43 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, कल सुबह रुपया 83.44 प्रति डॉलर पर सपाट खुला था और शाम को 83.44 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।

प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 101.89 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत ऊपर 74,329.52 पर और निफ्टी 120.60 अंक या 0.54 प्रतिशत ऊपर 22,635.30 पर था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार (Stock Market) ऊंचे स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 506.26 अंक यानि कि 0.69 प्रतिशत ऊपर 74,383.08 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 147.60 अंक यानि कि 0.66 प्रतिशत ऊपर 22,582.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 350.81 अंक यानि कि 0.47 प्रतिशत ऊपर 74,227.63 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 80.00 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत ऊपर 22,514.70 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News