मप्र में ग्रामीण महिला के खाते में 3 करोड़ का लेन-देन, 41 लोगों पर मामला दर्ज

मप्र में ग्रामीण महिला के खाते में 3 करोड़ का लेन-देन, 41 लोगों पर मामला दर्ज

IANS News
Update: 2020-04-26 15:30 GMT
मप्र में ग्रामीण महिला के खाते में 3 करोड़ का लेन-देन, 41 लोगों पर मामला दर्ज

मुरैना, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक ग्रामीण महिला के बैंक खाते से तीन करोड़ रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है। महिला की शिकायत पर 41 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

कोतवाली थाने के प्रभारी कुशल सिंह भदौरिया ने आईएएनएस को रविवार को बताया कि अम्बाह निवासी मीनू बाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पास आयकर विभाग का नोटिस आया है, जिसमें बताया गया कि उन्होंने बैंक में खाता खोलकर नोटबंदी के दौरान तीन करोड़ रुपये का लेनदेन किया।

मीनू बाई ने मुरैना आकर कोतवाली पुलिस से शिकायत की है कि उसने कभी मुरैना आकर किसी बैंक में खाता ही नहीं खोला, तो इतना बड़ा लेन-देन कैसे हो गया।

भदौरिया के अनुसार यह खाता एक्सिस बैंक का है। मीनू बाई के खाते में जो राशि आई थी, वह 41 संस्थानों के खातों में गई है। इसलिए पुलिस ने 41 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News