सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड जरूरी होगा या नहीं, SC कोर्ट करेगा फैसला

सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड जरूरी होगा या नहीं, SC कोर्ट करेगा फैसला

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-18 07:59 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आधार कार्ड को सरकारी योजनाओं में अनिवार्य किए जाने के मुद्दे पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान आधार से संबंधित सभी मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की पीठ फैसला देगी। बता दें कि यह सुनवाई दो दिन यानि कि 18 और 19 जुलाई को होगी। इस दौरान कोर्ट ने आधार से संबंधित सभी मुद्दे निपटाने को कहा है।  

क्या है मुद्दा

दरअसल हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें “सभी सामाजिक योजनाओं में आधार को जरुरी किए जाने पर सवाल खड़े किए गए थे और इस पर रोक लगाने की मांग की गई थी।” लेकिन 7 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान 3 जजों की पीठ ने इस पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। पीठ का कहना था कि “पहले याचिकाकर्ता इसका सबूत पेश करे कि आधार कार्ड की अनिवार्यता के बाद कोई जरुरतमंद सरकारी मदद से वंचित हो रहा है तो पीठ इस संबंध में कुछ कर सकती है।”

Similar News