Pollution: दिल्ली-NCR में आज खतरनाक स्तर पर प्रदूषण, कई इलाकों में AQI 400 पार

Pollution: दिल्ली-NCR में आज खतरनाक स्तर पर प्रदूषण, कई इलाकों में AQI 400 पार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-21 03:19 GMT

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के कुछ इलाकों में गुरुवार को Air quality index 400 के पार पहुंच गया, जो खतरनाक स्तर की श्रेणी में आता है। कल (बुधवार) AQI 309 स्तर पर था। आज (गुरुवार) सुबह आनंद विहार इलाके में AQI 409, बवाना में 406, विवेक विहार में 391 और रोहिणी में 413 रिकॉर्ड किया गया है। जबकि कल Air quality index दिल्ली के अलीपुर 300, आइटीओ 227, अशोक विहार आनंद विहार में 309 स्तर पर था। 

बता दें कि बीते कुछ दिनों में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हो गया था, लेकिन अब एक बार फिर दिल्लीवालों का सामना जहरीली हवा से हो रहा है। दिल्ली में प्रदूषण पर फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक लोधी रोड पर पीएम 2.5 स्तर 297 (खराब स्तर) और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर 346 (बहुत खराब स्तर) दर्ज किया गया।

बुधवार को वायु प्रदूषण पर संसद की स्थायी समिति ने एनडीएमसी, पर्यावरण मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को तलब किया था। इस अहम बैठक में गौतम गंभीर, हेमा मालिनी, संजय सिंह, कल्याण बनर्जी, सीआर पाटिल, एसपीएस बघेल समेत कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। 

बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 242 रहा जो सोमवार को 214 था। शाम को पांच बजे हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 की मात्र 218 और पीएम 2.5 कणों की मात्र 122 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी। मानकों के अनुसार पीएम 10 की मात्र 100 और पीएम 2.5 की मात्र 60 होनी चाहिए। एनसीआर में सुबह हवा की गति 10 से 12 किमी प्रति घंटा थी और इस कारण सुबह छह बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 195 था जो शाम चार बजे 242 पहुंच गया। 

Tags:    

Similar News