आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने के चांस, राहुल ने बुलाई बैठक

आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने के चांस, राहुल ने बुलाई बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-02 05:34 GMT
आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने के चांस, राहुल ने बुलाई बैठक
हाईलाइट
  • दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच बैठक को लेकर चर्चा।
  • राहुल गांधी ने बुलाई बैठक।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने की संभावना है। इसको लेकर दिल्ली में बैठक जारी है।  बैठक में आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर चर्चा होगी। बैठक में शीला दीक्षित और पीसी चाको शामिल है। हालांकि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित बैठक छोड़कर चली गई हैं।

इससे पहले सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस, आप के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गठबंधन होने से इंकार कर दिया है। वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने दावा किया था कि केजरीवाल ने गठबंधन को लेकर पार्टी के किसी नेता से संपर्क नहीं किया है। जबकि केजरीवाल का कहना है कि वह कई बार कांग्रेस से गठबंधन करने की अपील कर चुके हैं। 
 

Tags:    

Similar News