गोवा पहुंचा अमेरिकी पोत 'USS Pearl Harbor'

गोवा पहुंचा अमेरिकी पोत 'USS Pearl Harbor'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-24 14:40 GMT
गोवा पहुंचा अमेरिकी पोत 'USS Pearl Harbor'

डिजिटल डेस्क, नईदिल्ली। भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग की कड़ी में अमेरिकी विमानवाहक पोत USS पर्ल हार्बर ने गुरुवार को गोवा में डेरा डाल दिया है। यह जहाज समुद्र और जमीन दोनों पर एक साथ संचालित किया जा सकता है। जहाज में 700 नाविक और मरीन्स तैनात रहते हैं। गोवा में अपने पड़ाव के दौरान पर्ल हार्बर के मरीन भारतीय नौसेना के मरीन कमांडर के साथ समुद्र और जमीन पर जंग की तकनीकों को साझा करेंगे।

अमेरिकी दूतावास के बयान में पर्ल हार्बर के कमांडिंग ऑफिसर थियोडारे एस एन फेल्ड के हवाले से कहा गया,"दोनों देशों के बीच लंबे नौसैनिक सहयोग को और अधिक मजबूत करने के साथ ही भारतीय संस्कृति और परंपरा को जानने का यह अच्छा मौका होगा।"

USS पर्ल हार्बर अमेरिका की 15वीं कार्रवाई इकाई का हिस्सा है, जो इंडोएशिया पैसिफिक क्षेत्र मे किसी भी आपात स्थिती में कदम उठाने को तैयार रहता है। यह अमेरिका के मशीन काब्स की ऐसी ही इकाई का हिस्सा है। इसे 1998 में कमीशन किया गया था।   

Similar News