नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा

नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-26 13:10 GMT
नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा
हाईलाइट
  • 30 जून 2021 तक कार्यकाल में की बढ़ोतरी
  • 30 जून को खत्म हो रहा है कांत का कार्यकाल
  • पीएम मोदी की कई योजनाओं में कांत का योगदान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया है। कार्मिक मंत्रालय ने ये जानकारी दी है। 1980 बैच के केरल कैडर के अधिकारी अमिताभ कांत का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है। 

सरकार ने 17 फरवरी 2016 को दो साल के लिए उन्हें नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया था। कांत का कार्यकाल 2018 में ही पूरा हो गया था, लेकिन केबिनेट अप्वाइंटमेंट कमेटी ने 30 जून तक उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था। अब 30 जून 2021 तक कार्यकाल में बढ़ोतरी कर दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इंक्रेडिबल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया और गॉड्स ऑन कंट्री जैसी योजनाओं के पीछे अमिताभ कांत का योगदान माना जाता है, टूरिज्म का विकास करने के लिए कांत ने अतिथि देवो भव का मंत्र भी दिया था। 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News