बीफ मुद्दे पर मेघालय बीजेपी में बवाल

बीफ मुद्दे पर मेघालय बीजेपी में बवाल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-06 06:38 GMT
बीफ मुद्दे पर मेघालय बीजेपी में बवाल

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. मेघालय में बीजेपी सरकार के दूसरे बड़े नेता बच्चू मारक ने इस्तीफा दे दिया है. बीफ बैन के मुद्दे पर राज्य में एक हफ्ते के भीतर इस्तीफा देने का यह दूसरा मामला है. कुछ ही दिन पहले वेस्ट गारो हिल्स में पार्टी के जिला अध्यक्ष बर्नाड मारक ने भी बीफ़ बैन के मुद्दे पर इस्तीफ़ा दे दिया था.बच्चू मरक ने अपना इस्तीफ़ा राज्य में पार्टी अध्यक्ष शिबुन लिंगदोह को सौंप दिया है. दरअसल, बच्चू ने कुछ दिन पहले मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने की खुशी में गारो हिल्स में बीफ़ पार्टी आयोजित करने को लेकर पोस्ट डाला था, जिसकी वजह से पार्टी के बड़े नेताओं के निशाने पर थे.

पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बाचू ने कहा, ‘‘मैं गारो की भावनाओं से समझौता नहीं कर सकता. एक गारो के नाते यह मेरा दायित्व है कि अपने समुदाय के हित की रक्षा करूं. बीफ खाना हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है. भाजपा का गैर-धर्मनिरपेक्ष विचारधारा हमपर थोपना स्वीकार्य नहीं है.’’

Similar News