पुलवामा में सेना ने मारा एक और आतंकी, ''सर्च ऑपरेशन'' में ढूंढ-ढूंढकर मारे जा रहे आतंकवादी

पुलवामा में सेना ने मारा एक और आतंकी, ''सर्च ऑपरेशन'' में ढूंढ-ढूंढकर मारे जा रहे आतंकवादी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-07 05:27 GMT
पुलवामा में सेना ने मारा एक और आतंकी, ''सर्च ऑपरेशन'' में ढूंढ-ढूंढकर मारे जा रहे आतंकवादी

डिजिटल डेस्क,श्रीनगर। रविवार देर रात दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबल और आतमकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है, जबकि दो अन्य घायल होने के बावजूद भागने में कामयाब रहे हैं। सुरक्षाबलों ने मौके से एक AK-47 भी बरामद की है। मारा गया आतंकी उमर लश्कर के अबु इस्माइल ग्रुप का बताया जा रहा है। ऑपरेशन में पुलिस, CRPF और 50 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवान शामिल थे।

मारा गया आतंकी उमर पाकिस्तान का रहने वाला था। आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक जिले के संबूरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने सुरक्षाबल ने रविवार देर रात  एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन के तहत कार्रवाई शुरू की ऑपरेशन के दौरान जब सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर रहे थे कि तभी आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों फायरिंग सुरू कर दी। जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और एक विदेशी आतंकवादी को मार गिराया। अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य आतंकवादी वहां से भाग निकलने में कामयाब रहे। 

एक महीने में 8 आतंकी किए ढेर

पिछले एक महीने में पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन के जरिए 8 आतंकियों को मार गिराया है। जबकि इस दौरान सेना का एक मेजर और एक जवान भी शहीद हुए हैं। वहीं इस साल सेना ने अब तक जम्मू-कश्मीर में 124 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। सरकार ने भी NIA की हालिया कार्रवाई से ये सिद्ध कर दिया है कि किसी भी तरह का देशद्रोह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, तभी 7 अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार कर उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Similar News