पिछड़े वर्ग के लोगों को ऋण देने में बैंक ढिलाई बरत रही : थावरचंद

पिछड़े वर्ग के लोगों को ऋण देने में बैंक ढिलाई बरत रही : थावरचंद

IANS News
Update: 2020-01-14 17:30 GMT
पिछड़े वर्ग के लोगों को ऋण देने में बैंक ढिलाई बरत रही : थावरचंद
हाईलाइट
  • पिछड़े वर्ग के लोगों को ऋण देने में बैंक ढिलाई बरत रही : थावरचंद

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय सामाजिक अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि बैंक पिछड़े वर्ग के लोगों को लोन मुहैया कराने में धीमी गति से आगे बढ़ रही है।

सोमवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम के सालाना बैठक को संबोधित करते हुए थावरचंद गहलोत ने कहा कि पिछड़े साल के मुकाबले इस साल बैंकों और निगम की तरफ से अधिक लोगों को लोन दिया गया है, लेकिन अब भी संख्या कम है, इसे बढ़ाए जाने की जरूरत है।

ध्यान रहे, पिछड़ा वर्ग विकास निगम पिछड़े वर्ग के लोगों को शैक्षणिक, स्टार्टअप योजना और स्वावलंबी योजना के लिए बैंकों से ऋण मुहैया करवाती है। ये निगम बैंकों और लाभार्थियों के बीच मध्यस्थ का भी काम करती है। निगम के जरिए अधिकतम 10 लाख का लोन दिया जाता है, जो पिछड़े वर्ग के लोगों को स्टार्टअप, शिक्षा, रोजगार के लिए दिया जाता है।

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम की सालाना बैठक में एक साल में दिए गए ऋण की समीक्षा होती है। दिनभर चले बैठक में सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय के सचिव आर. सुब्रमण्यम और निगम के सीएमडी के. नारायण मौजूद थे।

Tags:    

Similar News