जीएसटी से पहले कंपनीज के सेल ऑफर

जीएसटी से पहले कंपनीज के सेल ऑफर

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-15 11:45 GMT
जीएसटी से पहले कंपनीज के सेल ऑफर

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. देश भर में एक जुलाई से लागू हो रही जीएसटी से ठीक पहले कई कंपनियों ने भारी डिस्काउंट ऑफर शुरू कर दिए हैं. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों के साथ बाजार में रिटेल स्टोर्स में भी इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल एसेसरीज़, कपड़ों और जूतों में डिस्काउन्ट और सेल की बाढ़ आ गई है.

सभी कारोबारी 1 जुलाई से उन उत्पादों के स्टॉक पर अपने मार्जिन को कम कर रहे हैं, जिन पर एक जुलाई के बाद टैक्स बढ़ने की उम्मीद है. जीएसटी काउंसिल ने 1,000 रुपये से अधिक के मैन मेड अपैरल पर 12 पर्सेंट का टैक्स लगाने का फैसला किया है, जबकि अभी इस पर 7 पर्सेंट का टैक्स लगता है.

दरअसल 'टैक्स में अंतर से ब्रैंड को बड़ा नुकसान होगा. इसलिए सभी ब्रैंड्स जीएसटी से पहले इनवेंटरी कम करने की कोशिश कर रहे हैं. स्टॉक को निकालने के लिए डिस्काउंट दे रहे हैं. आमतौर पर इस तरह की सेल या डिस्काउंट ऑफर ऐंड ऑफ सीजन सेल 1 जुलाई से 15 अगस्त तक चलती थी, लेकिन इस साल ज्यादातर कंपनीज ने ये ऑफर 10 जून से 20 जुलाई तक जारी रखा है.

 

 

 

Similar News