बेंगलुरु पुलिस ने अवैध जासूस कैमरा डीलर को किया गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस ने अवैध जासूस कैमरा डीलर को किया गिरफ्तार

IANS News
Update: 2020-06-20 14:30 GMT
बेंगलुरु पुलिस ने अवैध जासूस कैमरा डीलर को किया गिरफ्तार

बेंगलुरू, 20 जून (आईएएनएस)। बेंगलुरू के चिकमंगलूर में रहने वाले एक व्यक्ति को शनिवार को अवैध रूप से जासूस कैमरे बेचने के आरोप में शहर में गिरफ्तार किया गया है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर जुआ खेलने वाले करते थे। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी।

केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) कुलदीप जैन ने आईएएनएस को बताया, हमने जासूस कैमरों को बेचने वाले इमरान को गिरफ्तार किया है, जिसका इस्तेमाल जुआरी करते थे।

उसे आईपीसी की धारा 420 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

जैन के अनुसार, जासूस कैमरे का इस्तेमाल खेल जीतने के लिए किया जा रहा था। ताश के कार्ड में एक खास किस्म का क्यूआर कोड लगा होता था और यह कैमरे की मदद से बाहर से ही सामने वाले के कार्ड के बारे में पता लग जाता था, जिसमें कैमरा इस्तेमाल करने वाले खेल में जीत हासिल कर लेते थे।

इन उपकरणों का उपयोग करके, जुआरी अपने बाएं या दाएं बैठे प्रतियोगियों के कार्ड पढ़ सकते हैं और अजेय चाल चल सकते हैं।

उन्होंने कहा, वे लोग ब्लूटूथ डिवाइस और एक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते थे, जिससे वह कार्ड को स्कैन कर लेते थे।

जुआ खेलने वाले कैमरे को अपने पैंट में या शर्ट की बटन में सेट कर लेते थे।

इमरान को एचआरबीआर लेआउट से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके पर रिमोट कंट्रोल, ताश और नकदी जब्त किया।

जासूसी गैजेट को चीन से आयात कर दिल्ली लाया गया है।

जैन ने कहा, हम इमरान से पूछताछ कर रहे हैं कि उसने किसे गैजेट्स बेचे।

Tags:    

Similar News