नागपुर: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का ऐलान, आज RSS मुख्यालय के बाहर फहराएंगे तिरंगा

नागपुर: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का ऐलान, आज RSS मुख्यालय के बाहर फहराएंगे तिरंगा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-22 04:01 GMT
नागपुर: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का ऐलान, आज RSS मुख्यालय के बाहर फहराएंगे तिरंगा
हाईलाइट
  • आरएसएस कार्यालय के बाहर फहराएंगे तिरंगा
  • भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का आज नागपुर दौरा
  • हाईकोर्ट से मिली जनसभा करने की परमिश्न

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने एक बड़ा ऐलान किया है। चंद्रशेखर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो आज (शनिवार) नागपुर के रेशमबाग में आरएसएस (RSS) के हेडक्वार्टर के सामने तिरंगा झंडा फहराएंगे। वहीं आजाद को नागपुर में जनसभा करने की इजाजत हाईकोर्ट से मिल गई है। 

चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर लिखा है कि, मैं कल 2 बजे रेशमबाग नागपुर आ रहा हूं। फर्जी राष्ट्रवादियों का संगठन आरएसएस जिसने आज तक तिरंगे को सम्मान नहीं दिया। कल हम उनके हेडक्वार्टर के सामने तिरंगा फहराएंगे। मैं चाहूंगा कि कल सभी साथी रेशमबाग तिरंगा लेकर पहुंचे और बता दें कि इनके भगवे पर हमारा तिरंगा भारी है।

वहीं सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रमोशन में आरक्षण को लेकर दिए फैसले के विरोध में भीम आर्मी चीफ ने 23 फरवरी को भारत बंद बुलाया है। आजाद ने ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं से भी भारत बंद का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछड़े और दलित वर्ग के सांसदों और विधायकों ने अगर समर्थन नहीं दिया तो उनके घर के सामने प्रदर्शन करेंगे। 

 

Tags:    

Similar News