उत्तरप्रदेश के बाराबांकी में बड़ा हादसा, ट्रक और बस की जोरदार टक्कर में 18 लोगों की मौके पर ही मौत

उत्तरप्रदेश के बाराबांकी में बड़ा हादसा, ट्रक और बस की जोरदार टक्कर में 18 लोगों की मौके पर ही मौत

Juhi Verma
Update: 2021-07-28 06:38 GMT
उत्तरप्रदेश के बाराबांकी में बड़ा हादसा, ट्रक और बस की जोरदार टक्कर में 18 लोगों की मौके पर ही मौत
हाईलाइट
  • बाराबांकी में भीषण बस हादसा

डिजिटल डेस्क, बाराबांकी। बाराबांकी में आधी रात हुए एक हादसे ने लोगों के रौंगटे खडे कर दिए हैं। रात के घुप अंधेरे में हुए इस हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक डबल डेकर बस से पीछे से टकरा गया। 

जानकारी के मुताबिक हादसा लखनऊ- अयोध्या हाईवे पर हुआ। यहां एक डबल डेकर बस सड़क के किनारे खड़ी थी। ट्रक ने बस को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि 18 लोगों की जान चली गई। कुछ खराबी आने की वजह से बस ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। इसी दौरान ये हादसा हुआ। इसमें 20 लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 

एडीजी लखनऊ जो सत्यनारायण सबत के मुताबिक राम सनेही घाट के पास ये हादसा हुआ। जब बस ड्राइवर ने बस मे सवार लोगों को बस में आराम करने की सलाह दी और खुद बस की मरम्मत में जुट गया। उस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात है। पुलिस को आशंका है कि कुछ शव बस के नीचे दबे होंगे और घायल भी होंगे। इसलिए रेस्क्यू कार्य जारी है। 
 

Tags:    

Similar News