बिहार चुनाव: औरंगाबाद में 2 आईईडी बरामद, पुलिस ने किया निष्क्रिय

बिहार चुनाव: औरंगाबाद में 2 आईईडी बरामद, पुलिस ने किया निष्क्रिय

IANS News
Update: 2020-10-28 04:00 GMT
बिहार चुनाव: औरंगाबाद में 2 आईईडी बरामद, पुलिस ने किया निष्क्रिय
हाईलाइट
  • बिहार चुनाव: औरंगाबाद में 2 आईईडी बरामद
  • पुलिस ने किया निष्क्रिय

औरंगाबाद, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में एक ओर जहां प्रथम चरण का मतदान जारी है वहीं नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के ढिबरा में बुधवार को पुलिस ने एक पुलिया के नीचे से दो आईईडी (केन बम) बरामद किए हैं।

ढिबरा के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर एक पुलिया के नीचे से दो आईईडी बम बरामद किए गए है, जिन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है। उन्होंने आशंका जताई की नक्सली किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आईईडी छिपाकर रखे हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को गया जिले के इमामगंज नक्सलियों का बिछाया गया दो आईईडी मिला था। सीआरपीएफ ने इसे डियूज कर दिया गया था। पहले से आशंका थी कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र नक्सली गड़बड़ी करने की कोशिश करेंगे। आईईडी बरामद होने के बाद नक्सल प्रभावित इलाकों अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बिहार में बुधवार को 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है।

एमएनपी-एमएनएस

Tags:    

Similar News