बिहार : निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारियों के साथ बैठक की

बिहार : निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारियों के साथ बैठक की

IANS News
Update: 2020-08-24 13:30 GMT
बिहार : निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारियों के साथ बैठक की

पटना, 24 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव प्रक्रिया के लिए जारी दिशा-निर्देश को लेकर चर्चा की गई।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच़ आऱ श्रीनिवास की अध्यक्षता में हुई बैठक में बाहर से आए सभी प्रवासी मजूदरों को मतदाता पहचानपत्र बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक के बाद एक अधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने के साथ इस बार मतदानकर्मियों की संख्या भी बढ़ेगी।

इस चुनाव में 1,000 मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनाए जाने के कारण अधिकारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जांच और सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई। मतगणना को लेकर भी बड़े स्थान को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में चुनावी सभा को लेकर भी निर्देश दिया गया है कि जो भी पार्टी सबसे पहले स्थान आरक्षण का आवेदन देगी, उन्हें वह स्थान आरक्षित कर दिया जाएगा। इसके अलावा, मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सहित विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।

एमएनपी/एसजीके

Tags:    

Similar News