लालू और उनके परिवार पर सीबीआई छापों में सरकार की कोई भूमिका नहीं : वेंकैया

लालू और उनके परिवार पर सीबीआई छापों में सरकार की कोई भूमिका नहीं : वेंकैया

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-07 09:34 GMT
लालू और उनके परिवार पर सीबीआई छापों में सरकार की कोई भूमिका नहीं : वेंकैया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली.  सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि RJD नेता लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ सीबीआई छापों में सरकार या भाजपा की कोई भूमिका नहीं है। CBI अपना काम कर रहा है और कानून के तहत ही कार्रवाई की जा रही है।

नायडू ने पूछा, राजनीतिक बदले की भावना क्या है और इसमें भाजपा कहां है मैं यह समझ नहीं पा रहा। क्या आप यह कहना चाह रहे हैं कि किसी के खिलाफ कोई आरोप हों तो क्या उसकी जांच नहीं की जानी चाहिये?

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि सीबीआई अपना काम कर रही है और उसे ऐसा करने की इजाजत है। पहले उसे इसकी इजाजत नहीं थी। NDA सरकार आने के बाद उसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है और इसलिये सीबीआई स्वतंत्र है और वो उसे दिये गये शासनादेश के तहत काम कर रही है। RJD के नेता लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ छापेमारी शुक्रवार सुबह सात बजे शुरू हुई और इस दौरान पटना, रांची, भुवनेर और गुरुग्राम समेत 12 जगहों पर छापे मारे गये। ऐसा आरोप है कि यादव ने रेल मंत्री रहते हुये रेलवे के दो होटलों की मरम्मत का काम बेनामी कंपनी के जरिये तीन एकड़ की जमीन घूस के रूप में लेने के बाद एक कंपनी को दे दी थी।  

Similar News