महाराष्ट्र: बीजेपी ने जारी की फाइनल लिस्ट, खडसे की बेटी मुक्ताईनगर से टिकट

महाराष्ट्र: बीजेपी ने जारी की फाइनल लिस्ट, खडसे की बेटी मुक्ताईनगर से टिकट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-04 04:24 GMT
महाराष्ट्र: बीजेपी ने जारी की फाइनल लिस्ट, खडसे की बेटी मुक्ताईनगर से टिकट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची जारी कर दी है। इस सूची में 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। बीजेपी ने एकनाथ खडसे, विनोद तावड़े और प्रकाश मेहता को सूची से बाहर रखा है।हालांकि पार्टी ने एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे को मुक्ताईनगर सीट से टिकट दिया है। 4 अक्टूबर यानी आज चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख है और इसी के साथ ही बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपनी चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है।

 

इस चौथी लिस्ट में रोहिणी खडसे (मुक्ताईनगर), चरण सिंह ठाकुर (कटोल), प्रदीप पडोले (तुमसर), एडवोकेट राहुल धिकाले (नाशिक पूर्व), सुनील राने (बोरीवली), पराग शाह (घाटकोपर ईस्ट) और राहुल नारवेकर (कोलाबा) को बीजेपी ने टिकट दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।

Tags:    

Similar News