EC से मिले BJP नेता , बंगाल को संवेदनशील राज्य घोषित करने की मांग

EC से मिले BJP नेता , बंगाल को संवेदनशील राज्य घोषित करने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-13 08:02 GMT
EC से मिले BJP नेता , बंगाल को संवेदनशील राज्य घोषित करने की मांग

डिजिटल डेस्क, पश्चिम बंगाल। भारतीय जनता पार्टी ने आज (बुधवार) को चुनाव आयोग से मुलाकात कर पश्चिम बंगाल राज्य को संवेदनशील राज्य घोषित करने की मांग की है। बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात करने पहुंचा था। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि बंगाल में केवल सीआरपीएफ तैनात हो। बीजेपी ने कहा कि उसे बंगाल पुलिस पर भरोसा नहीं है इसलिए आयोग बंगाल पुलिस की सुरक्षा में चुनाव न कराए।

 

 

बता दें कि अगर ऐसे चुनाव होता है तभी निष्पक्ष चुनाव हो सकता है। इस प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेता शामिल थे। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इस बार सीधी जंग बीजेपी बनाम टीएमसी से होने जा रही है। बीजेपी का लक्ष्य है कि वह बंगाल में 20 से अधिक लोकसभा सीटें अपने नाम करे, ऐसे में वह आक्रामक रुख अपनाए हुए है। 

 

 

Tags:    

Similar News