आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के साथ बैठेंगे भाजपा सांसद, शाह ने दिए निर्देश

आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के साथ बैठेंगे भाजपा सांसद, शाह ने दिए निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-14 02:49 GMT
आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के साथ बैठेंगे भाजपा सांसद, शाह ने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के सभी सांसदों को निर्देश दिए हैं कि दीपावली के मौके पर वे केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के साथ अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में अनिवार्य रूप से बैठक करें और उनके अनुभव साझा करें। भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी सांसदों को संबंधित निर्देश पत्र लिखकर दिए हैं। 

भाजपा संसदीय कार्यालय के सचिव बाला सुब्रह्मण्यम कामरसु ने शाह की चिट्ठी के साथ सांसदों से ऐसा करने को कहा है। चिट्ठी में स्पष्ट निर्देश है कि भाजपा के सभी संसद सदस्य दीपावली के पावन मौके पर अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों साथ अनिवार्य रूप से एक बैठक कर उनके अनुभव साझा करें। 

चिट्ठी में यह भी हिदायत दी गई है कि सांसदगण इस बैठक का विवरण फोटो सहित सोशल मीडिया, नमो एप्प और bjpayushman@gmail.com पर भेजें। दरअसल भाजपा आयुष्मान भारत योजना को पूरे देश में भुनाने की तैयारी में है। उसका मानना है कि चूंकि इस योजना से करोड़ों भारतीयों का सीधा संबंध है, लिहाजा इसका जमीन पर ठीक से प्रचार-प्रसार हो।

Tags:    

Similar News