भाजपा ने सिक्किम-अरुणाचल विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 18 उम्मीदवारों की लिस्ट

भाजपा ने सिक्किम-अरुणाचल विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 18 उम्मीदवारों की लिस्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-21 14:01 GMT
भाजपा ने सिक्किम-अरुणाचल विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 18 उम्मीदवारों की लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा ने सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम है। बीजेपी ने सिक्किम सीट पर 12 और अरुणाचल प्रदेश सीट के लिए 6 नाम घोषित किए हैं। 

भाजपा अरुणाचल प्रदेश के 54 सीटों पर उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है। इस बार लोकसभा चुनाव के साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के साथ 11 अप्रैल को वोटिंग और 23 मई को नतीजे आएंगे। वहीं चुनाव से पहले अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को करारा झटका लगा है। पार्टी के 12 विधायकों और दो मंत्रियों ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) का दामन थाम लिया है। नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर यह कदम उठाया है। इधर एनपीपी ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। एनपीपी ने जिन बीजेपी नेताओं को टिकट नहीं मिला, उनको मौका दिया है। 


 

 

Similar News