ब्लू व्हेल गेम : कोर्ट ने लगाई गूगल और फेसबुक को फटकार

ब्लू व्हेल गेम : कोर्ट ने लगाई गूगल और फेसबुक को फटकार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-15 09:46 GMT
ब्लू व्हेल गेम : कोर्ट ने लगाई गूगल और फेसबुक को फटकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खतरनाक  ब्लू व्हेल गेम को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने गूगल और फेसबुक को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में जवाब मांगा है। जस्टिस मंजुला चिल्लूर व जस्टिस  नितिन जामदार की बेंच में इस मामले की सुनवाई चल रही है। इस दौरान गूगल व फेसबुक की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने कहा कि उन्हें हाल ही में मामले को लेकर नोटिस मिला है। इसलिए उन्हें जवाब देने के लिए वक्त दिया जाए। बेंच ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि गूगल व फेसबुक प्रकरण को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे है। सिटीजन सर्कल फार सोशल वेलफेयर नामक गैर सरकारी संस्था ने अधिवक्ता शहजाद नकवी के मार्फत ब्लू व्हेल गेम पर रोक लगाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।

यह कहा याचिका में

याचिका में कहा गया है कि आॅनलाइन उपलब्ध सभी खेलों की तहकीकात की जाए और यदि कोई खेल खतरनाक पाया जाता है तो उस पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए। याचिका में दावा किया गया है कि ब्लू व्हेल गेम देश के बच्चों को मौत का शिकार बना रहा है। देशभर में इस खेल के चलते कई बच्चों की मौत हो चुकी है। अब तक महाराष्ट्र में दो बच्चे ब्लू व्हेल गेम की बलि चढ़ चुके है। हाल ही में मध्यप्रदेश के दमोह इलाके के एक 11 वीं कक्षा के बच्चे ने रेलगाड़ी के सामने आकर आत्महत्या कर ली है। ऐसे ही देश के अलग-अलग हिस्से में ब्लू व्हेल  के चलते लोगों ने जान गंवाई है। इसलिए इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाए जाए। याचिका में कहा गया है कि लोग इस खेल के चलते होनेवाली दुर्घटनाअों को लेकर संबंधित अधिकारियों तक जानकारी पहुंचाई जा सके इसके लिए हेल्पलाइन की शुरुआत की जाए। जो 24 घंटे चालू रहे।                        

Similar News