बीएसएफ ने ‘मेड़ इन चाइना’ ड्रोन, को मार गिराया

नई दिल्ली बीएसएफ ने ‘मेड़ इन चाइना’ ड्रोन, को मार गिराया

Anupam Tiwari
Update: 2021-12-18 13:10 GMT
बीएसएफ ने ‘मेड़ इन चाइना’ ड्रोन, को मार गिराया
हाईलाइट
  • बीएसएफ ने बहादुरी दिखाकर ड्रोन को मार गिराया व कब्जे में लिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सीमा सुरक्षाबल ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से 300 मीटर अंदर पाकिस्तान की तरफ से भारत की ओर आने वाले ‘मेड़ इन चाइना’ हेक्साकॉप्टर ड्रोन को 17 दिसंबर, शुक्रवार के दिन रात 11 बजकर 10 मिनट पर कम ऊंचाई पर चमकता, उड़ता देखा और आवाज सुनी गई। बीएसएफ की तरफ से बताया कि पंजाब में अमरकोट बॉर्डर आउट पोस्ट के जवान पास की सीमा चौकी पर गश्ती कर रहे थे, उसी समय उन्होंने ड्रोन की आवाज सुनी। 

उसके बाद सुरक्षाबल ने उस ड्रोन को मार गिराया और उसे अपने कब्जे में ले लिया है। हाल ही के दिनों में ड्रोन को लेकर खूब चर्चा हो रही है क्योंकि भारत-पाकिस्तान की सीमा पर एक साल के अंदर बीएसएफ के जवानों के द्वारा लगभग 70 बार ड्रोन को देखा गया हैं। कई ड्रोन को पकड लिया गया हैं । जिनका उपयोग करके कई प्रकार के हथियार औऱ मादक पदार्थ भेजे जा रहे थे।  लेकिन वह ड्रोन चीन के नही थे। यह पहला ड्रोन है जो ‘मेड़ इन चाइना’ पाया गया। सुरक्षाबल ने ड्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए महत्वपूर्ण संस्थानों पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने का काम शुरु किया जा चुका है। और बीएसएफ की तरफ से तलाशी अभियान लगातार जारी हैं।

 
 

 

Tags:    

Similar News