बजट सत्र से पहले बोले राहुल गांधी- बढ़ती अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद करें, मोदी सरकार से सीखें

बजट सत्र से पहले बोले राहुल गांधी- बढ़ती अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद करें, मोदी सरकार से सीखें

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-28 05:35 GMT
बजट सत्र से पहले बोले राहुल गांधी- बढ़ती अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद करें, मोदी सरकार से सीखें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार के बजट सत्र से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "श्री मोदी की सरकार इस बात का सबक है कि कैसे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को बर्बाद किया जाए "

गौरतलब है कि 1 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने वाला है, जिससे पहले कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है। इस बाबत पूर्व में कांग्रेस की सरकार में वित्त मंत्री रह चुके पी. चिदंबरम समेत कई नेता गुरुवार को दोपहर एक बजे प्रेस वार्ता कर सकते हैं।

बता दें कि राहुल गांधी किसान आंदोलन, अर्थव्यवस्था, चीन और मंहगाई के मुद्दे पर लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं। राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा पर गतिरोध को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि वह देश को "कमजोर और तबाह कर रहे हैं " उन्होंने यह दावा भी किया कि पहली बार चीन के सैनिक "भारतीय सीमा के अंदर बैठे हुए हैं"

राहुल ने कहा अर्थव्यवस्था के ‘ध्वस्त होने’ के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, "आपको पता है कि प्रधानमंत्री मोदी देश के ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पहली बार चीनी सैनिक भारत की सीमा के अंदर बैठे हुए हैं। हमारी अर्थव्यवस्था जो कभी दुनिया में सबसे अच्छा कर रही थी, वो अब ध्वस्त हो चुकी है। हमारे नौजवानों को नौकरियां नहीं मिल सकतीं। यह सब आरएसएस की विचारधारा का नतीजा है"

Tags:    

Similar News