सीबीआई ने एमसीडी इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

सीबीआई ने एमसीडी इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

IANS News
Update: 2020-09-06 13:30 GMT
सीबीआई ने एमसीडी इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा
हाईलाइट
  • सीबीआई ने एमसीडी इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (एमसीडी) के एक जूनियर इंजीनियर और एक दूसरे शख्स को गिरफ्तार किया है जो 50 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। ये रिश्वत शिकायत करने वाले शख्स के घर में निमार्ण कार्य को लेकर मांगी गई थी।

जूनियर इंजीनियर का नाम अनिल मीणा है जो नॉर्थ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के सिविल लाइन्स के वार्ड-23 में पदस्थ था। उसे शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया गया।

शिकायत के मुताबिक, जूनियर इंजीनियर निर्माण कार्य होने देने के एवज में 600 रुपए प्रति स्क्वायर यार्ड की दर पर अतिरिक्त स्लैब लगाने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। बातचीत के बाद ये मांग 500 रुपए प्रति यार्ड कर दी गई। सीबीआई ने श्किायत के बाद एक केस दर्ज किया था।

सीबीआई ने जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

सीबीआई ने आरोपी जूनियर इंजीनियर के दिल्ली में घर और दूसरे ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की और कुछ आपराधिक दस्तावेज बरामद किए।

दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एसकेपी

Tags:    

Similar News