IPS अमिताभ ठाकुर मामले में गायत्री प्रजापति के खिलाफ चार्जशीट

IPS अमिताभ ठाकुर मामले में गायत्री प्रजापति के खिलाफ चार्जशीट

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-24 17:26 GMT
IPS अमिताभ ठाकुर मामले में गायत्री प्रजापति के खिलाफ चार्जशीट

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लखनऊ पुलिस ने सोमवार को स्थानीय कोर्ट में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया। यह चार्जशीट वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन पर गलत तरीके से Rape के आरोप में फंसाने के मामले में दाखिल की गई। चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट संध्या श्रीवास्तव ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 जुलाई तारीख तय की है।

कोर्ट ने प्रजापति के उस प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया, जिसमें CRPC की धारा 167 के तहत उन्होंने मांग की थी कि इस मामले में 90 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है। इसलिए उनकी ज्यूडीशियल कस्टडी समाप्त की जाए, लेकिन कोर्ट ने पाया कि चार्जशीट सही समय पर दाखिल की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने गोमतीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रजापति ने उनके और उनके पति IPS अमिताभ ठाकुर के खिलाफ गाजियाबाद की एक महिला से फर्जी Rape तथा अन्य आपराधिक मामले दर्ज कराए थे।

Similar News