चेन्नई आबकारी विभाग ने 6 लाख का सोना किया जब्त

चेन्नई आबकारी विभाग ने 6 लाख का सोना किया जब्त

IANS News
Update: 2020-10-22 15:00 GMT
चेन्नई आबकारी विभाग ने 6 लाख का सोना किया जब्त
हाईलाइट
  • चेन्नई आबकारी विभाग ने 6 लाख का सोना किया जब्त

चेन्नई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। चेन्न्ई के आबकारी विभाग ने गुरुवार को कहा कि उसने दुबई से यहां आए एक यात्री से 6 लाख रुपये के मूल्य के 114 ग्राम सोने को जब्त किया है।

चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के आबकारी आयुक्त की ओर से जारी बयान के अनुसार, 50 वर्ष के कीदर नैना मोहम्मद को एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान से दुबई से यहां आने के बाद पकड़ा गया।

पूछताछ के बाद, मोहम्मद ने स्वीकार किया कि उसने अपने रेक्टम में गोल्ड पेस्ट छुपाया हुआ था।

आबकारी अधिकारियों ने निजी तौर पर उसकी तलाशी ली ओर उसके पास से 94 ग्राम और 20 ग्राम के दो गोल्ड बिट्स बरामद किए। दोनों की कीमत कुल मिलाकर 6 लाख रुपये है।

आरएचए/एएनएम

Tags:    

Similar News